पंजाब चुनाव से पहले क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, दो कांग्रेसी विधायकों ने थामा BJP का दामन
भाजपा (Photo Credits : File Photo)

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया और कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतेह सिंह बाजवा और बलविंदर सिंह लड्डी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री व पंजाब के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में इन नेताओं ने राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में भगवा दल की सदस्यता ग्रहण की.

बाजवा कादियां से विधायक हैं और वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं. लड्डी श्री हरगोविंदपुर से विधायक हैं. मोंगिया और दो वर्तमान विधायकों के अलावा पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा, पूर्व विधायक गुरतेज सिंह घुरियाना और पंजाब के यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष कमल बख्शी ने भी इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

ये नेता ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं, जब एक दिन पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भाजपा और इन दोनों नेताओं के दलों के बीच औपचारिक गठबंधन की घोषणा की गयी.

भाजपा में नेताओं का स्वागत करते हुए शेखावत ने कहा कि अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि पार्टी की पंजाब में पकड़ मजबूत हो रही है. पिछले कई दिनों में भाजपा पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नेताओं और प्रतिष्ठित शख्सियतों को पार्टी में शामिल कर रही है.

इसके बाद शाम में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए शेखावत ने सीटों के तालमेल और गठबंधन के मद्देनजर एक साझा चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए छह सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की.

इस समिति में भाजपा और उसके नए सहयोगियों अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और ढींढसा के नेतृत्व वाले संयुक्त अकाली दल के दो-दो सदस्य होंगे. समिति में भाजपा का प्रतिनिधित्व राज्य इकाई के महासचिव सुभाष शर्मा और दयाल सोढ़ी करेंगे जबकि जनरल शेरगिल और रनिंदर सिंह टिक्का पंजाब लोक कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त अकाली दल की ओर से इसमें निर्मल सिंह और परमिंदर सिंह ढींढसा होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)