कोविड-19: दिल्ली मेट्रो में बड़ी संख्या में यात्री मास्क पहनने की अनिवार्यता का उल्लंघन कर रहे

दिल्ली मेट्रो के स्टेशन परिसरों व ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री मास्क नहीं लगाकर या अनुचित तरीके से मास्क लगा कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

मेट्रो (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई : दिल्ली मेट्रो के स्टेशन परिसरों व ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री मास्क नहीं लगाकर या अनुचित तरीके से मास्क लगा कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि, डीएमआरसी ने कहा है कि उसके द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार जल्द, शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने दी जानकारी

कई मार्गों के लिए ट्रेन बदलने की सुवि€धा वाले उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्टेशन से लेकर दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा के अपेक्षाकृत छोटे स्टेशन तक यात्रा के दौरान 'पीटीआई-' ने अनेक यात्रियों को बिना मास्क के पाया. इस दौरान कई यात्रियों ने यह दावा भी किया कि ‘कोविड-19’ खत्म हो गया है.

Share Now

\