देश की खबरें | मुम्बई के धारावी में कोविड-19 के मामले छह बढ़कर 2513 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, 23 जुलाई मुम्बई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के छह नये मरीज सामने आने से वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 2,513 हो गये।

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में छह नये मरीज सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2513 हो गये हैं।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया : 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुधवार को इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के पांच नये मरीज सामने आये थे।

अधिकारी के अनुसार धारावी में फिलहाल 142 मरीज इलाजरत हैं जबकि अबतक 2121 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Rajasthan board 10th result 2020: जल्द जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक.

हालांकि महानगर पालिका ने पिछले महीने से इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा साझा नहीं किया।

करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है, जहां साढ़े छह लाख से अधिक लोग रहते हैं। धारावी में पहला कोविड-19 का मामला 1 अप्रैल को सामने आया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)