Rajasthan board 10th result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board Of Secondary Education) 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब जल्द ही 10वीं क्लास का भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास के रिजल्ट को जारी करने से सम्बंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विद्यार्थी रिजल्ट घोषित किए जानें के बाद राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस वर्ष परिणाम के आने में देरी क्यों हुई, परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम कितने अंकों की आवश्यकता होती है और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस साल करीब 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा इस वर्ष मार्च महीनें में आयोजित की गई थी, लेकिन इस दौरान देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के बाद राज्य में 20 मार्च से 24 के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. बोर्ड ने इन बची हुई परीक्षाओं को बाद में 29 और 30 जून को आयोजित किया था.
राजस्थान बोर्ड ने बीते 21 जुलाई को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया था. इससे पहले बोर्ड ने 8 जुलाई को 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 13 जुलाई को घोषित किया था.