देश की खबरें | न्यायालय संगीतकार इलैयाराजा की याचिका पर 18 जुलाई को सुनवाई करेगा

नयी दिल्ली, 14 जुलाई उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा की 500 से अधिक संगीत रचनाओं से जुड़े कॉपीराइट विवाद को मुंबई उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए टाल दी।

याचिका सोमवार को न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई थी।

यह विधिक मामला सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा 2022 में मुंबई उच्च न्यायालय में दायर एक मुकदमे से शुरू हुआ था। सोनी ने इलैयाराजा म्यूजिक एन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएमपीएल) को 536 संगीत रचनाओं के इस्तेमाल से रोकने के संबंध में आदेश का अनुरोध किया है।

कंपनी का दावा है कि उसने इन कृतियों के अधिकार ओरिएंटल रिकॉर्ड्स और इको रिकॉर्डिंग के माध्यम से हासिल किए हैं, जिसके साथ इलैयाराजा लंबे समय से मुकदमेबाजी में उलझे हुए हैं।

हालांकि, आईएमएमपीएल ने आरोप लगाया कि 536 विवादित कृतियों में से 310 पहले से ही मद्रास उच्च न्यायालय में ऐसे ही एक समानांतर मामले में न्यायिक जांच के दायरे में हैं। यह मामला मूल रूप से इलैयाराजा द्वारा 2014 में इको रिकॉर्डिंग के खिलाफ दायर किया गया था, जो उनकी रचनाओं पर इको रिकॉर्डिंग के दावे को चुनौती देता है और कॉपीराइट अधिनियम के तहत संगीतकार के नैतिक और आर्थिक अधिकारों को मान्यता देने का अनुरोध करता है।

वर्ष 2014 के मद्रास मुकदमे के कारण 2019 में एक महत्वपूर्ण फैसला आया, जिसने एक संगीतकार के रूप में इलैयाराजा के नैतिक और विशेष अधिकारों को बरकरार रखा।

इलैयाराजा भारत के सबसे सफल संगीतकारों में से एक हैं, जिन्होंने करीब 1,500 फिल्मों में 7,500 से अधिक गीतों की रचना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)