देश की खबरें | अदालत ने ‘नेटफ्लिक्स’ पर बृहस्पतिवार रात ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘नेटफ्लिक्स’ पर बृहस्पतिवार रात ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

हॉलीवुड फिल्म निर्माता जॉन हार्ट जूनियर ने इस सिलसिले में अदालत में एक याचिका दायर कर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था।

देर शाम तत्काल सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने इस पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीश ने कहा कि फिल्म की रिलीज से 24 घंटे से भी कम समय के अंदर अदालत का रुख करने के पीछे एक भी वजह दिखाई नहीं देती है।

अदालत ने इस विषय की सुनवाई दो घंटे से अधिक समय तक की।

हालांकि, अदालत ने फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ को सम्मन जारी किया। यह फिल्म आज रात ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हो रही है।

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास और राजकुमार राव सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।

यह फिलम अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)