कोलकाता, आठ जनवरी कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल पुलिस को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के एक मामले में जांच की प्रगति से संबंधित एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि घटना पिछले साल मई में हुई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
उनके वकील ने दावा किया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और यहां तक कि याचिकाकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।
राज्य की ओर से पेश वकील ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने राज्य सरकार को संदेशखलि पुलिस द्वारा तफ्तीश वाले सामूहिक बलात्कार मामले की जांच के संबंध में 13 जनवरी को प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वह इलाके में कड़ी निगरानी रखे तथा याचिकाकर्ता के आवास पर उसकी सुरक्षा के लिए दो कांस्टेबल तैनात करे, जिनमें से एक सशस्त्र हो।
न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख 13 जनवरी तक सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)