कर्नाटक हाईकोर्ट ने गोहत्या पर प्रतिबंध को वैध बताकर अध्यादेश का रास्ता किया साफ: सीएमओ
गायों की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- pixabay)

बेंगलुरु, 21 जनवरी: कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने बुधवार को कहा कि गोहत्या पर प्रतिबंध "संवैधानिक रूप से वैध है". इसके बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अदालत का यह फैसला राज्य की भाजपा सरकार के लिए काफी प्रोत्साहित करने वाला है. उच्च न्यायालय के इस फैसले से गोहत्या रोधी अध्यादेश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकार की बाधाएं दूर हो गई है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पांच जनवरी को कर्नाटक मवेशी वध रोकथाम एवं संरक्षण अध्यादेश जारी किया था. बयान के अनुसार, महाधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद, अदालत ने कहा कि गोहत्या पर प्रतिबंध से संबंधित मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय ने इसे संवैधानिक रूप से वैध बताया है, जो फैसला उसने मिर्जापुर के मामले में दिया था.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस नेता सी.एम. इब्राहिम ने गोहत्या पर बैन का किया स्वागत, अन्य पार्टी नेता कर रहे हैं विरोध

बयान में कहा गया, "उच्च न्यायालय के फैसले ने आज गोहत्या अध्यादेश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आ रही बाधाओं को दूर कर दिया है."