देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के नोएडा में डेढ़ वर्षीय बच्ची के अपहरण के आरोप में दंपत्ति गिरफ्तार

नोएडा, 22 मार्च उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से डेढ़ वर्षीय बच्ची का अपहरण करने के आरोपी दंपति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का अपहरण 16 मार्च को हुआ था और पुलिस ने उसे दंपति के चंगुल से छुड़ा लिया।

पुलिस के मुताबिक, बच्ची का अपहरण करने के बाद आरोपी हरियाणा भाग गये और वहां ईंट भट्टे पर काम करने लगे।

पुलिस ने बताया कि महिला (44) के पहले पति से चार बच्चे थे लेकिन दूसरे पति (28) से कोई बच्चा नहीं था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी ग्रेटर नोएडा में घरेलू सहायक के तौर पर काम कर रहे थे।

मध्य नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 18 मार्च को बिसरख थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि रेनू और दिनेश उसकी बेटी को ‘अज्ञात स्थान’ पर ले गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें रेनू बच्ची को गोद में उठाकर ले जाती दिख रही थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि रेनू और दिनेश पहले भट्टों पर ईंट बनाने का काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि रेनू अलीगढ़ के इगलास में नगला जार गांव की रहने वाली है जबकि दिनेश हाथरस के अमृतपुर भोड़ा गांव का रहने वाला है।

अवस्थी ने बताया, “पूछताछ के दौरान रेनू ने बताया कि उसकी शादी 25 वर्ष पहले राजवीर से हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। चार वर्ष पहले उसकी मुलाकात दिनेश से हुई थी, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध था।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)