नयी दिल्ली, आठ जनवरी देश में नवंबर में कोयला आयात एक साल पहले की तुलना में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 2.1 करोड़ टन रहा।
बी2बी (कंपनियों के बीच) ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में देश का कोयला आयात एक करोड़ 87.5 लाख टन रहा था।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयले का आयात एक साल पहले की अवधि के 17 करोड़ 34.7 लाख टन से घटकर 16 करोड़ 90.8 लाख टन रहा।
एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय वर्मा ने कहा कि पर्याप्त घरेलू आपूर्ति और अक्टूबर में त्योहारी सत्र के बाद मांग में नरमी के कारण कोयले के आयात में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में आयातित कोयले की मांग कम रहने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)