पुडुचेरी, 5 जून : विपक्ष ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के लिए ‘‘ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस-भाजपा गठबंधन के भ्रष्ट और जन विरोधी प्रशासन’’ को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस उम्मीदवार वी. वैथिलिंगम ने 1,36,616 मतों के अंतर से इस केंद्र शासित प्रदेश की इकलौती सीट पर जीत हासिल की. उन्हें 4,26,005 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवायम को 2,89,489 वोट मिले. मंगलवार देर रात चुनाव नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा, ‘‘पुडुचेरी के लोग रंगासामी नीत एआईएनआरसी-भाजपा गठबंधन सरकार के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन में भ्रष्टाचार ने भाजपा को चुनाव में धूल चटाने में काफी योगदान दिया. सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि लोगों ने यहां भाजपा और गठबंधन सरकार को खारिज कर दिया है.’’ कांग्रेस का मानना है कि यहां सरकार की ‘‘ढुलमुल नीतियों और जन विरोधी दृष्टिकोण’’ ने भाजपा की हार में बड़ी भूमिका निभायी. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों को बंद करना, रेस्त्रां-बार खोलना और पुडुचेरी में बिजली वितरण का निजीकरण करने की केंद्र सरकार की घोषणा भी इस केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा की हार का कारण बनी. कांग्रेस बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ अभियान चला रही है. व्यापारियों के एक वर्ग का कहना है कि कारोबारी समुदाय तथा उपभोक्ताओं के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भी प्रमुख समस्या है. बेरोजगारी की समस्या और नौकरियां सृजित करने के लिए उचित कदमों का अभाव भी सत्तारूढ़ गठबंधन की हार का कारण माने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : Ek Ped Maa Ke Naam Campaign: पीएम मोदी ने लांच किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन, दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में लगाया पौधा- VIDEO
कांग्रेस नेता वैथिलिंगम ने खुलकर कहा है कि ‘‘गांजा की समस्या में बेलगाम वृद्धि पुडुचेरी के युवाओं को बर्बाद कर रही है.’’
वैथिलिंगम (74) पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह अभी पुडुचेरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह स्वतंत्रता सेनानी और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वी. वेंकटसुब्बा रेड्डियार के बेटे हैं. वैथिलिंगम ने पहली बार 1980 में चुनाव लड़ा था. उन्हें तब जनता पार्टी के उम्मीदवार आर. सुब्बाराया गौंडर (अब दिवंगत) ने यहां नेट्टापक्कम विधानसभा सीट पर हरा दिया था. हालांकि, वह 1985 के बाद से हुए सभी चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विजयी रहे. उन्हें 2009 में यहां विधानसभा सचिवालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार दिया गया.