रायपुर, तीन दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1555 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,42,418 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
राज्य में बृहस्पतिवार को 174 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1599 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा कर लिया है । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 17 लोगों की मौत हो चुकी है ।
यह भी पढ़े | Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर, छह लोगों की मौत.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1555 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 229, दुर्ग से 117, राजनांदगांव से 101, बालोद से 76, बेमेतरा से 46, कबीरधाम से 12, धमतरी से 48, बलौदाबाजार से 68, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 112, कोरबा से 112, जांजगीर—चांपा से 79, मुंगेली से 19, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से सात, सरगुजा से 46, कोरिया से 40, सूरजपुर से 65, बलरामपुर से 24, जशपुर से 36, बस्तर से 21, कोंडागांव से 43, दंतेवाड़ा से 22, सुकमा से पांच, कांकेर से 41, नारायणपुर से दो, बीजापुर से छह तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,42,418 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,20,177 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 19,300 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 2941 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | COVID-19 Updates in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2.37 लाख हुई, रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के आसपास.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 47,177 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 667 लोगों की मौत हुई है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)