अगरतला, 28 अप्रैल केरल से प्रेरणा लेते हुए अगरतला नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने कोविड-19 की जांच के लिए सचल वाहन की शुरुआत की है। इस वाहन में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा शीशे के परत के अंदर से लार के नमूने एकत्र किए जाएंगे जिससे वे कोरोना वायरस के संपर्क में ना आएं।
एक वरिष्ठ एमसी अधिकारी ने कहा कि उत्तरपूर्वी क्षेत्र में इस तरह का जांच वाहन अपने आप में ही अनोखी पहल है।
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा कि यह तीन पहिया वाहन संकरी गलियों से भी गुजर है और आसानी से नमूने एकत्र करने की सुविधा प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पर खर्च में भी कटौती होगी।
एएमसी आयुक्त डॉ शैलेश कुमार यादव ने कहा कि त्रिपुरा के अस्पतालों में कोविड-19 का कोई भी मरीज नहीं मिलने के बाद त्रिपुरा संक्रमणमुक्त क्षेत्र ये ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन कोविड-19 सचल वाहनों की मदद से औचक सामुदायिक जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘अगरतला स्मार्ट सिटी परियोजना ने कोविड-19 की जांच के लिए नमूने एकत्र करने के लिए एक सचल वाहन तैयार कर इसे पश्चिम त्रिपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया है। यह नमूनों के संग्रह के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा पीपीई के अपव्यय को भी रोकेगा। यह तीन-पहिया वाहन आसानी से संकरी गलियों को पार कर सकती है और आसानी ने पूरे समुदाय के लोगों से नमूने एकत्र कर सकती है।
उन्होंने लिखा, ‘‘अब मरीजों को नमूने देने के लिए अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा यह कम समय में बड़ी संख्या में जांच करने में मदद करेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)