देश की खबरें | कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में एक और मरीज की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 83 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), 30 नवंबर गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही जिले में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई।

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | आज वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, देव दीपावली के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 6 लेन हाईवे का करेंगे उद्घाटन.

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है तथा 105 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 22,797 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।

यह भी पढ़े | Kartik Purnima 2020: देश में कार्तिक पूर्णिमा की धूम, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खारुन नदी में किया स्नान.

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,136 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 21,478 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में 5,02,389 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)