काठमांडू, 14 अप्रैल नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाने का मंगलवार को निर्णय लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16 हो गई है जिसके बाद यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।
देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है और बुधवार को इसकी अवधि समाप्त होने वाली थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की एक बैठक में उच्च स्तरीय कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की सिफाारिश के अनुसार इस संबंध में निर्णय लिया गया।’’
लॉकडाउन के तहत सभी सरकारी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगाई गई है।
अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनियाभर में इस महामारी से 119,666 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 लाख लोग संक्रमित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)