तिरुवनंतपुरम, नौ जुलाई केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 339 मामले बृहस्पतिवार को सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,534 हो गई है।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सचेत किया है कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा ‘‘बहुत निकट’’ है।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के दिल्ली में 2187 नए मामले पाए गए, 45 की मौत: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
केरल में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 339 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,534 हो गई है।
विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 149 लोग संक्रमणमुक्त हुए और 2,795 लोगों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़े | कश्मीर: पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, स्थानीय महिला जख्मी- सर्च ऑपरेशन जारी.
विजयन ने कहा कि कम से कम सात ऐसे लोग हैं, जिनके संक्रमित होने के स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है।
तिरुवनंतपुरम में लगातार दूसरे दिन राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में बृहस्पतिवार को 95 मामले सामने आए।
विजयन ने कहा, ‘‘हम सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने के खतरे के बहुत निकट हैं। एक मछली बाजार में संक्रमण के कारण राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY