आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 630 पर पहुंची
जमात

आगरा, पांच मई पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यहां इस महामारी के मामले 630 हो गये हैं।

जिलाधिकारी से जुड़े जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार सोमवार को 31 नये मामलों की पुष्टि हुई थी।

जिला सूचना अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 630 मामलों में 15 मीडियाकर्मी भी हैं। उनके 150 से अधिक परिजनों को घरों में पृथक वास में रखा गयाहै।

सूचना अधिकारी के अनुसार आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 208 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घरों को लौट चुके हैं।

आगरा प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अब हॉटस्पॉट की संख्या 39 से बढ़ाकर 44 कर दी है।

सिंह ने लोगों से अपील की है कि स्थिति की गंभीरता को समझें और घर में ही रहें। मौजूदा हालातों को देखते हुए आगरा में दुकानें खोलने की कोई भी छूट नहीं दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)