काठमांडू, 25 जून नेपाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 434 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,162 हो गई। वहीं, इस अवधि में दो और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि ललितपुर जिले में 50 वर्षीय पुरुष की कोविड-19 से मौत हो गई। मृतक गुर्दे की बीमारी से भी ग्रस्त था।
मंत्रालय ने बताया कि दूसरी मौत स्यांगजा जिले में हुई। मृतक की उम्र 55साल थी और वह मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त थे।
उन्होंने बताया कि नये 434 संक्रमितों में 386 पुरुष और 48 महिलाएं हैं।
यह भी पढ़े | UAE और किर्गिस्तान में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश.
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 19 महिलाओं सहित 312 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ अबतक 2,650 लोग ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में 8,486 मरीजों को इस समय इलाज चल रहा है और अबतक करीब दो लाख नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)