इस्लामाबाद, 27 अगस्त: पाकिस्तान (Pakistan) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,94,638 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,274 हो गई.
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 2,94,638 हो गई है, जिनमें 2,79,561 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: AIIMS Expert on Coronavirus: एम्स के विशेषज्ञ बोले-काोविड-19 सभी अंगों को कर सकता है प्रभावित
सिंध में संक्रमण के सबसे अधिक 128,877 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंजाब में 96,540, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,893, इस्लामाबाद में 15,562, बलूचिस्तान में 12,721, गिलगित-बल्तिस्तान में 2,773 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 2,272 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.