जालना से गुजरात जाने वाली महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
जमात

जालना(महाराष्ट्र),18 अप्रैल महाराष्ट्र के जालना जिले की एक छोटी औद्योगिक इकाई में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वहां काम करने वाले कम से कम 15 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

महिला हाल ही में जालना से अपने निवास-स्थान गुजरात के नर्मदा जिले में गई थी। अधिकारी फिलहाल महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

जालना के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया,‘‘महिला का पति उसकी इकाई में कार्यरत है। दोनों में झगड़ा होने के कारण महिला गांव छोड़कर चली गई थी।”

उन्होंने नर्मदा जिले के पुलिस अधीक्षक के हवाले से बताया कि महिला 14 अप्रैल को नर्मदा पहुंची और 15 अप्रैल को उसमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद जालना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने महिला के पति समेत इकाई में काम करने वाले 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा लिया है साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले गांव के कुछ लोगो को भी अस्पताल भेजा गया है।

लॉकडाउन में महिला नर्मदा कैसे पहुंची इस सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि वह किसी व्यक्तिगत वाहन या ट्रक में गई होगी।

उन्होंने कहा, “ गुंडेवाडी क्षेत्र में दो कारखाने हैं और उस इलाके से बहुत सारे ट्रक जाते रहते हैं।

अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला के कारण गुंडेवाडी इलाके और गुजरात में कोई संक्रमित हुआ है या नहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)