कोरोना वायरस: केंद्रीय दल ने मुंबई के अस्पताल और एमसीजीएम मुख्यालय का दौरा किया
जमात

मुंबई, 21 अप्रैल पांच सदस्यीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) ने मंगलवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) मुख्यालय का दौरा किया और महानगर में कोविड-19 महामारी की स्थिति का जायजा लिया।

महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दल का नेतृत्व खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी ने किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय मल्होत्रा ​​के नेतृत्व वाला एक और पांच सदस्यीय आईएमसीटी दल पुणे में कोविड-19 महामारी की स्थिति का जायजा ले रहा है। मुंबई और इंदौर के बाद पुणे शहर भी इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शामिल हैं।

दक्षिण मुंबई में निकाय द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल मुंबई के कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए नोडल इकाई है।

महाराष्ट्र में 20 अप्रैल तक कोरोना वायरस के कुल 4,666 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 3032 मामले मुंबई और 594 मामले पुणे में सामने आये हैं।

मुंबई में 20 अप्रैल तक इस संक्रमण से 139 मौतें और पुणे में 51 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कोविड-19 को लेकर मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर हालात का आकलन ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’ के तौर पर किया था और चेतावनी दी थी कि लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस का संक्रमण और फैलने का खतरा है।

केन्द्र ने घोषणा की थी कि छह आईएमसीटी टीमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में स्थित पहचान किये गए इन क्षेत्रों का अगले तीन दिन में दौरा करेंगी और मौके पर आकलन करेंगी और केंद्र को सौंपे जाने वाली एक रिपोर्ट में उपाय सुझाएंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)