तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक हजार के पार पहुंची
जमात

हैदराबाद, 26 अप्रैल तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी आने के बावजूद रविवार को 11 नये मामले सामने आने के साथ ही मामलों की कुल संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में 11 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या 1001 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार रविवार को नौ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अभी 660 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 11 नये मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र से सामने आये हैं।

इसके अनुसार इस वायरस से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में इस वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार अब तक 316 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी चुकी है।

राज्य में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)