देश की खबरें | कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 831 नए मामले आए सामने
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 25 नवंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,64,674 हो गई।

ताजा बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,176 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,673 रह गई।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: पतली तरल परतों से चिपककर सतह पर कई घंटों तक जीवित रहता है कोरोना वायरस- रिपोर्ट.

राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। यह करीब पांच महीने में संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की सबसे कम संख्या है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल 8,45,039 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और मृतक संख्या बढ़कर 6,962 हो गई है।

यह भी पढ़े | Sabarimala Swamy Prasadam to be Delivered by India Post: सबरीमाला स्वामी प्रसादम इंडिया पोस्ट द्वारा पूरे देश में होगा वितरित, जानें कीमत और ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग.

पिछले 24 घंटे में केवल तीन जिलों में संक्रमण के 100 से 150 नए मामले सामने आए, चार जिलों में 50 से 100 और छह अन्य जिलों में 50 से कम नए मामले सामने आए।

कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 145 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई।

राज्य में कुल 97.88 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 8.83 प्रतिशत हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)