नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी।
शहर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार, दोनों दिन संक्रमण के दैनिक मामले 600 से अधिक रहे और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही।
विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,12,063 हो गए। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी अन्य मरीज की मौत नहीं होने के कारण मृतक संख्या 26,218 पर स्थिर है।
दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 655 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत रही थी। शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 622 नए मामले पाए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत थी।
दिल्ली में 15 मई को संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत रही थी। शहर में वैश्विक महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को दैनिक मामलों की सर्वाधिक 28,867 संख्या रही थी।
बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,008 से बढ़कर 2,247 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 1,360 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शहर के अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए 9,587 बिस्तर आरक्षित हैं जिनमें से 94 पर ही संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)