देश की खबरें | कोरोना वायरस: बिहार में 285 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 48,001 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 30 जुलाई बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई और इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भोजपुर में चार, रोहतास में तीन तथा जहानाबाद, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 285 हो गयी।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में आठ IAS आधिकारी के साथ पांच PCS अधिकारियों का तबादला किया गया: 30 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 285 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से पटना में 41, भागलपुर में 26, गया में 19, रोहतास में 16, नालंदा में 15, मुंगेर में 12, भोजपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 11—11, दरभंगा, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 10—10, सारण में नौ, सिवान में सात, नवादा एवं वैशाली में छह-छह, अररिया, जहानाबाद एवं खगड़िया में पांच-पांच, औरंगाबाद, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढ़ी में चार-चार, कैमूर, कटिहार एवं लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका, बक्सर एवं मधुबनी में दो-दो तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में बुधवार अपराह्न चार बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,082 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 48,001 हो गये हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: साधु घर में गैस सिलेंडर की आग बुझाने को जूझा पुलिस का जवान, VIDEO देख लोग कर रहे हैं तारीफ.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 48,001 मामले सामने आए हैं, उनमें पटना जिले के 8,229, भागलपुर के 2,488, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा के 1,998—1,998, गया के 1,957, रोहतास के 1,925, बेगूसराय के 1,639, सारण के 1,525, भोजपुर के 1,489, सिवान के 1,434, पश्चिम चंपारण के 1,334, नवादा के 1,288, समस्तीपुर के 1,172, वैशाली के 1,178, पूर्णिया के 1,112, पूर्वी चंपारण 1,186, मुंगेर के 1,027, खगडिया के 1,036, कटिहार के 1,023, मधुबनी के 975, बक्सर के 942, गोपालगंज के 888, औरंगाबाद के 883, जहानाबाद के 846, सुपौल के 845, दरभंगा के 780, जमुई के 784, लखीसराय के 739, किशनगंज के 667, मधेपुरा के 649, सहरसा के 629, बांका के 569, अररिया के 553, शेखपुरा के 523, अरवल के 502, सीतामढी के 436, कैमूर के 468 तथा शिवहर जिले के 285 मामले शामिल हैं ।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 20801 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1169 मरीज ठीक हुए ।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जांच की क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 जांच करने का लक्ष्य प्राप्त करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)