ठाणे, सात फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,55,491 हो गई है।
यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो जाने के बाद जिले में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,178 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर 2.42 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अब तक 2,46,137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.34 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 3,176 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 45,324 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,199 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)