मुंबई, 20 अगस्त महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | मुंबई: धारावी में कोरोना के 17 नए मरीज पाए गए: 20 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गयी।
बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को 12,243 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। अब तक 4,59,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 71.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 1,62,491 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
विभाग ने कहा कि अब तक 34,14,809 लोगों की जांच की गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY