मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. बीते 24 घंटो में 1142 की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, अब तक 1171 मरीजों की मौत हुई है
दिल्ली के पहाड़गंज में पांच महीने बाद होटल तो खुल गया. लेकिन होटल के मालिक को ग्राहको को आने को लेकर इंतजार है.
दिल्ली, पहाड़गंज: 5 महीनों के बाद होटल खुलने पर एक होटल मैनेजर ने बताया, "अब होटल खुला है तो आशा है कि कुछ फायदा होगा। अभी गेस्ट बहुत कम हैं जब पूरी ट्रेनें खुलेंगी तब बढ़ने की उम्मीद है। अभी कोरोना का डर भी है और लोगों के पास पैसे भी नहीं है। धीरे-धीरे गेस्ट बढ़ेंगे।" pic.twitter.com/9YWzAScEZl— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2020
बेंगलुरू महानगरपालिका ने गणेश चतुर्थी पर मांस की बिक्री और जानवरों के काटने पर रोक लगा दिया है.
Karnataka: Bruhat Bengaluru Mahanagar Palike (BBMP) has issued an order prohibiting the sale of meat & slaughtering of animals on the occasion of Ganesh Chaturthi on 22 August. All meat shops in the city to remain shut on the day.— ANI (@ANI) August 20, 2020
कोरोना के पंजाब में गुरुवार को 1741 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 37824 पहुंच गई है.
1,741 new #COVID19 cases reported in Punjab today. Total number of cases rises to 37,824, including 13,830 active cases, 23,037 recovered cases & 957 deaths so far: State Health Department, Government of Punjab pic.twitter.com/KSv4hzIhmk— ANI (@ANI) August 20, 2020
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सर्वदलीय बैठक के बाद केरल सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, फिर जताया विरोध
The CM writes, "It is requested you may kindly intervene to reconsider the decision to handover the mgmt & operation of the Airport to a private bidder, despite the State govt having the requisite experience to manage airports efficiently." https://t.co/I9QN1KEEqO— ANI (@ANI) August 20, 2020
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सर्वदलीय बैठक के बाद केरल सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, फिर जताया विरोध
उत्तर प्रदेश के बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी द्वारा बीच सड़क पर लोगों के पिटाई करने के आरोप में योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया
The Sub-Divisional Magistrate (SDM) has been suspended with immediate effect: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath https://t.co/Oj2wqZnYtT pic.twitter.com/FsnLHUGl5P— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2020
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को अडानी एंटरप्राइजेज को सैंपने को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में फैसले को वापस लेने की मांग मोदी सरकार से की गई है.
An all-party meeting convened by CM Pinarayi Vijayan today, has demanded to withdraw the union cabinet decision to hand over the operations & supervision of Thiruvananthapuram airport to Adani Enterprises: Kerala CMO pic.twitter.com/q05oQGBJsA— ANI (@ANI) August 20, 2020
कानपुर एनकाउंटर में शामिल गैंगस्टर जयकांत बाजपेयी के एक घर में अवैध रूप से रह रहे तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश देने के साथ ही तीनों कर्मियों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा गया है.
कानपुर एनकाउंटर में शामिल गैंगस्टर जयकांत बाजपेयी के एक घर में अवैध रूप से रह रहे तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। तीनों कर्मियों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा गया है : कानपुर पुलिस— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2020
मुंबई के धारावी में कोरोना के गुरुवार को 17 नए मरीज पाए गए. इसके साथ 2342 मरीज ठीक हुए हैं
17 new #COVID19 positive cases, 2342 recovered cases reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases rise to 2697 including 2342 cured cases and 95 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/v19l1jenJm— ANI (@ANI) August 20, 2020
दुनिया में कोरोना वायरस समय तेजी से बढ़ रहा हैं. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.58 लाख नए मामले आए और 6438 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.25 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 90 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 64 लाख एक्टिव केस हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, पलवल, होदल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बरसाना, सोनीपत और इनके आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. महाराष्ट्र के भी कई जिलों में अगले चार से पांच दिन भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मुंबई और ठाणे में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है. इस पर एनसीपी के नेता शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी. साथ ही शरद पवार ने डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या केस को याद करते हुए कहा कि इस जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.