देश की खबरें | कोरोना : पंजाब में चार और लोगों की मौत, 217 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, 10 जुलाई पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण चार और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 187 हो गयी। वहीं संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,357 हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2089 नए मामले, 2468 हुए ठीक: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार जालंधर में 61 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 41, पटियाला और मोहाली में 22-22, अमृतसर में 16, संगरूर में 13, गुरदासपुर में आठ, बठिंडा और एसबीएस नगर में पांच-पांच, फिरोजपुर और पठानकोट में चार-चार मामले सामने आए हैं।

संक्रमण से उबरने के बाद शुक्रवार को 72 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक कुल 5,017 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

यह भी पढ़े | India-China Face-off: लद्दाख के तीन इलाकों से हटी चीन की सेना, एलएसी पर तनाव कम करने के लिए आज फिर हुई वार्ता.

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी 2,153 लोग घातक वायरस से संक्रमित हैं।

बुलेटिन के अनुसार 1,287 मामलों के साथ लुधियाना शीर्ष पर है। इसके बाद जालंधर में 1,110, अमृतसर में 1,021, संगरूर में 622, पटियाला में 508, मोहाली में 356, गुरदासपुर में 286 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)