दिल्ली में COVID-19 से मरने वालों की संख्या पहुंची 150 के पास, राज्य में कुल मामले 9755
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 17 मई: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 19 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गई. दिल्ली (Delhi) स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नगर में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गई. शनिवार को मामलों की कुल संख्या 9,333 थी और 129 लोगों की मौत हुयी थी. बृहस्पतिवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत में 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना से अब तक 90,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, वुहान में जारी है सामूहिक जांच अभियान

हालांकि इसमें से 34,108 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,872 की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,946 हो गई है.