नई दिल्ली: निल्टन सांतोस स्टेडियम (Nilton Santos Stadium) पर खेले गए इस मैच से पहले अर्जेंटीना (Argentina) के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) को श्रृद्धांजलि दी गई जिनका 60 वर्ष की उम्र में नवंबर में निधन हो गया था. इस महीने के आखिर में 34 वर्ष के हो रहे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के पास शायद कोपा अमेरिका (Copa America) के रूप में अर्जेंटीना के लिये खिताब जीतने का आखिरी मौका है. उन्होंने पहले मैच से पूर्व कहा था कि राष्ट्रीय टीम के लिये खिताब जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है. बार्सीलोना (Barcelona) के लिये वह कई क्लब खिताब जीत चुके हैं. Copa America 2021: कोपा अमेरिका जीतकर अर्जेंटीना के साथ अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं लॉयनल मेसी
मेसी ने 33वें मिनट में फ्री किक पर चिली के डिफेंस को छकाते हुए शानदार गोल किया. अर्जेंटीना ने चोटिल स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज के बिना भी चिली पर दबाव बनाये रखा. दूसरे हाफ में हालांकि चिली की टीम ने शानदार वापसी की और वीडियो रिव्यू पर एक पेनल्टी हासिल की. आर्टुरो विडाल का शॉट गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन एडुआर्डो वर्गास के रिवर्स शॉट पर चिली ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल किया.
मेसी आखिर तक गोल करने के मौके बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला.
अर्जेंटीना को अब शुक्रवार को उरूग्वे से खेलना है जबकि चिली का सामना बोलिविया से होगा. पराग्वे की टीम सोमवार को अर्जेंटीना से खेलेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)