बरेली (उप्र), एक जनवरी बरेली शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र उकेर दिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारीपुर में शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर विवादित भित्तिचित्र उकेर गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भित्तिचित्रों को मिटा दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने लोगों से शांत बनाए रखने और अफवाहों से बचने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)