अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, भारत के भीतर राम राज्य की उद्घोषणा की शुरुआत है: CM योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath | PTI

सुकमा, 5 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत के अंदर राम राज्य की उद्घोषणा की शुरुआत है, जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. छत्तीसगढ़ के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर राज्य में ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. सुकमा जिले की कोंटा सीट उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां पहले चरण में मतदान होगा. राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 20 सीटों पर तथा अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. पहले चरण के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा.

योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण जनवरी में पूरा हो जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश से अधिक छत्तीसगढ़ के लोगों को खुश होना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत के अंदर राम राज्य की उद्घोषणा की शुरुआत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम राज्य का अर्थ है ऐसा शासन जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. योजनाओं का लाभ गरीबों, वंचितों, आदिवासियों सहित हर व्यक्ति तक पहुंचे. योजना का लाभ सभी तक सीधे पहुंचना चाहिए. सभी को सुरक्षा, सुविधाएं और संसाधनों पर अधिकार मिले, यही राम राज्य है.’’ योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘याद रखें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वास्तव में पिछले साढ़े नौ वर्षों में पूरे देश में राम राज्य की नींव रखी है.’’ यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi at Kedarnath: राहुल गांधी पहुंचे केदारनाथ धाम, देखें Video

योगी आदित्यनाथ ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘यहां (छत्तीसगढ़ में) सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण की गतिविधियों पर चुप है. यहां हर तरह से ऐसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह कोई ‘सरकार’ नहीं है, बल्कि यह एक ‘समस्या’ बन गई है. कांग्रेस अपने आप में एक समस्या बन गई है. जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा पाएं और छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करने में सहयोग करें.’’ उन्होंने कोयला, शराब, खनन और लोक सेवा आयोग में कथित घोटालों को लेकर भी बघेल सरकार पर हमला बोला. भाजपा ने कोंटा सीट से सोयम मुका को मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूदा विधायक और मंत्री कवासी लखमा हैं.