देश की खबरें | संविधान हमारा मार्गदर्शक, विकसित भारत के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे: मोदी

नयी दिल्ली, चार जून लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संकल्प लिया कि वह 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे, भले ही वहां कोई भी पार्टी सत्ता में हो।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने पहले भाषण में, मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि यह बड़े फैसलों का कार्यकाल होगा और मुख्य जोर भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर होगा।

उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिन-ब-दिन कठिन होती जा रही है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार का बेशर्मी से महिमामंडन किया जा रहा है। हमारे तीसरे कार्यकाल में राजग सभी तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने पर बहुत ध्यान केंद्रित करेगा।"

मोदी ने अपने भाषण में लोकसभा में भाजपा सदस्यों की कम हो रही संख्या का जिक्र नहीं किया, बल्कि विधानसभा चुनावों में और मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर अपना ध्यान केंद्रित रखा।

मोदी ने यह भी कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मिली सीट की कुल संख्या अकेले भाजपा की सीट से कम है।

भाजपा मुख्यालय में मोदी के विजयी भाषण में राजनीति तो नहीं दिखी लेकिन यह उनकी भावी सरकार के भविष्य के रोडमैप पर केंद्रित रहा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छह दशकों में पहली बार है जब पूर्ण बहुमत की एक सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमारा संविधान हमारा मार्गदर्शक है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा, चाहे वहां कोई भी पार्टी सत्ता में हो, ताकि भारत को एक विकसित देश बनाने के हमारे संकल्प की दिशा में काम किया जा सके।"

भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री का सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तथा अमित शाह ने मंच पर उनका स्वागत किया।

मंच की पृष्ठभूमि में उर्दू सहित विभिन्न ओं में 'धन्यवाद भारत' लिखा हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)