देश की खबरें | देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं ‘इंडिया’ के घटक दल: मेघवाल

नयी दिल्ली, छह दिसंबर कानून मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों पर देश को उत्तर-दक्षिण के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष अपने प्रयासों में सफल नहीं हो सकता।

मेघवाल ने कहा कि द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने मंगलवार को ‘‘भाजपा द्वारा जीते गए राज्यों को गौ मूत्र वाले राज्यों के रूप में पेश किया।’’

भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते हैं, जबकि कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिली है।

मंत्री ने कहा कि जब लोकसभा में द्रमुक के नेता टी आर बालू से माफी की मांग की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ के अन्य घटक दलों के नेता सदन में उनके समर्थन में खड़े हुए।

मेघवाल ने संसद भवन परिसर के अंदर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम पूछना चाहते हैं कि क्या वे भारत को विभाजित करना चाहते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कहते हैं कि उन्हें दक्षिण भारत पसंद है। क्या इसलिए कि आप अमेठी हार गए, इसलिए आपको उत्तर भारत पसंद नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दल भारत को उत्तर-दक्षिण के आधार पर विभाजित करने के अपने कथित प्रयासों में विफल रहेंगे।

उनका कहना था, ‘‘देश एक है और एक रहेगा। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो हमें लगेगा कि राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री उनके साथ हैं।’’

सेंथिल कुमार ने लोकसभा में शून्यकालके दौरान अपने बयान पर खेद जताया।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)