देश की खबरें | कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में ‘बढ़ते’ आतंकवाद और उपराज्यपाल की शक्तियों के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

जम्मू, 17 जुलाई कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के आतंकवाद को रोकने में कथित तौर पर असफल रहने एवं केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उप राज्यपाल को बेहिसाब शक्तियां देने के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कहा, ‘‘ प्रदर्शन राज्य स्तर पर शुरू होगा और आने वाले दिनों में इसे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ले जाया जाएगा।’’

वानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम विधानसभा चुनाव कराने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा तय 30 सितंबर की अंतिम तारीख से पहले राज्या का दर्जा बहाल करने के वास्ते दबाव बनाएंगे।’’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर 10 साल के शासन के दौरान ‘‘ऐतिहासिक राज्य को नष्ट’’ करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की। वानी ने कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान जम्मू आतंकवाद से पूरी तरह से मुक्त था लेकिन भाजपा उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह से असफल है जो आतंकवाद बढ़ने से भयभीत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वे (भाजपा) 2014 से पहले सत्ता से बाहर थे, तो कांग्रेस से पूछते थे कि आपके पास सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस है इसके बावजूद आप आतंकवाद का सफाया क्यों नहीं कर पा रहे हैं। आज, मैं वही सवाल पूछ रहा हूं क्योंकि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद की वापसी हो गयी है।’’

कांग्रेस नेता ने उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनावों के बाद भी अपना छद्म शासन जारी रखना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने का अभिप्राय है निर्वाचित सरकार को शक्तिहीन बनाना। भाजपा ने पहले ही हमारे राज्य का दर्जा, विशेष दर्जा और अन्य अधिकार छीनकर इस ऐतिहासिक राज्य को नष्ट कर दिया है। वे आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं और उन्हें अगला विधानसभा चुनाव हारने का एहसास है।’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में जम्मू कश्मीर के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समयसीमा के मद्देनजर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को बहाल किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। वह सत्ता का इस्तेमाल सत्ता में बने रहने के लिए कर रही है ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों और संसाधनों का दोहन किया जा सके।’’

सोलंकी ने विधानसभा चुनाव से पहले उपराज्यपाल को बेहिसाब अधिकार देने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि ऐसी निर्वाचित सरकार नगरपालिका की तरह होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के पास वस्तुतः कोई अधिकार नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार इसका ज्वलंत उदाहरण है। ब्रिटिश शासन में भी ऐसा ही होता था...कांग्रेस राज्य का दर्जा, छीनी गई शक्तियों और शांतिपूर्ण माहौल की बहाली के लिए संघर्ष करेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)