देश की खबरें | कांग्रेस अब केवल ट्वीट की पार्टी बनकर रह जाएगी: भाजपा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा नियमित ट्वीट कर केंद्र सरकार की आलोचना किए जाने पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा कि कांग्रेस अब केवल ‘‘ट्वीट की पार्टी’’ बनकर रह जाएगी क्योंकि वह जनता के बीच कोई काम नहीं रही है और ‘‘एक के बाद एक राज्य गंवाए जा रही है।’’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियों को लेकर उनका तंज न सिर्फ कांग्रेस की हताशा और निराशा का परिणाम है बल्कि ‘‘देश की जनता और कोरोना योद्धाओं का अपमान भी है।’’

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: राजधानी दिल्ली में 6 महीने में 22.86 फीसद लोग प्रभावित, 77 फीसदी आबादी अभी असुरक्षित है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की उपलब्धि ये है कि आज अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले देश में कोरोना के औसत मामले, उपचाराधीन मामले और मृत्यु दर बेहद कम हैं।

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘राहुल गांधी रोज ट्वीट कर रहे हैं। मुझे लगता है कांग्रेस अब केवल ट्वीट की पार्टी बनकर रह जाएगी। क्योंकि जनता में काम नहीं है। एक के बाद एक राज्य गवां रहे हैं और इसलिए हताश, निराश पार्टी सरकार पर कुछ भी प्रहार करने की चेष्टा कर रही है। वो सफल नहीं होंगे।’’

यह भी पढ़े | बिहार बाढ़: दरभंगा में ट्यूब पर बैठाकर एक गर्भवती महिला को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया: 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इससे पहले, राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कदमों से आज देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ हो गया है।

जावड़ेकर ने राहुल गांधी को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पिछले छह महीने में उनकी उपलब्धियों में मई महीने में कांग्रेस की (आम चुनाव में)ऐतिहासिक हार की छठी वर्षगांठ और मध्य प्रदेश जैसा राज्य गंवाना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा छह महीने में आपकी उपलब्धि क्या रही? फरवरी में शाहीन बाग और दंगे। मार्च में सिंधिया और मध्य प्रदेश गंवाना। अप्रैल में श्रमिकों को उकसाना। मई में एतिहासिक हार की छठी वर्षगांठ। जून में चीन की वकालत और जुलाई में राजस्थान में पार्टी तबाह। तो यही आपका काम चल रहा है।’’

केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले ट्वीट किया, ‘‘राहुल बाबा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की उपलब्धि पर ध्यान दीजिए। अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत की स्थिति कोरोना के औसत, सक्रिय और मृत्यु दर के मामलों में बेहतर है।’’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश।’’

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।’’

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘मोमबत्ती जलाने का काम जो 130 करोड़ जनता ने किया है, आपने इसका भी अपमान किया है। मोमबत्ती जलाना कोरोना योद्धाओं का संबंल बढ़ाने के लिए था। ये कोरोना योद्धाओं का भी अपमान है और साथ ही साथ यह जनता का भी अपमान है।’’

कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच कोरोना के अलावा चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के मुद्दे पर भी लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। राहुल और जावड़ेकर के बीच ताजा वाकयुद्ध को इसी की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को कोविड-19 के 37,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए। वहीं 587 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)