देश की खबरें | कांग्रेस गुजरात चुनाव में अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट देगी : नेता प्रतिपक्ष राठवा

अहमदाबाद, 30 अगस्त कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को गुजरात विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि यह चुनावी मुकाबला पार्टी के लिए "अंतिम ओवर" के समान होगा।

विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा कि पार्टी उन विधायकों को विश्वास में लेगी, जिनके स्थान पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की आवश्यकता है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं इसे अपनी जिम्मेदारी के रूप में लेता हूं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विधानसभा में मेरे साथ गुजरात के लोगों की आवाज उठाने वाले और उनकी दुर्दशा को रेखांकित करने वाले सभी विधायकों को पुन: उम्मीदवार बनाया जाए और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले।"

कांग्रेस को गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में 77 सीट मिली थीं और उसने भारतीय जनता पार्टी को 99 सीट तक सीमित कर दिया था। उसके बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और 182 सदस्यीय सदन में उसके विधायकों की संख्या 63 रह गई।

राठवा ने कहा कि अगर पार्टी इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी विधायक के स्थान पर अन्य उम्मीदवार को टिकट देना चाहती है, तो संबंधित विधायक से सलाह ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की टीम आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहचान की खातिर अलग-अलग सर्वेक्षण कर रही हैं। उन्होंने कहा, "अगर सर्वेक्षण के अनुसार किसी विधायक को हटाने की आवश्यकता होती है, तो ऐसा कोई भी फैसला करने से पहले उन्हें विश्वास में लिया जाएगा। हमारे लिए, 2022 का चुनाव आखिरी ओवर (क्रिकेट मैच की तरह) की तरह है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)