गुवाहाटी: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को कहा कि अगर गांधी-नेहरू परिवार (Gandhi-Nehru Family) कांग्रेस (Congress) पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखता है तो कांग्रेस पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी और पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) में भी नजर नहीं आएगी. उत्तर-पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन (NEDA) के संयोजक ने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि वह गांधी परिवार के साथ अपनी हार की प्रवृत्ति को जारी रखना चाहती है या पार्टी को पुनर्जीवित कर उसे ऊंचाईयों पर ले जाना चाहती है. CWC Meeting: लगभग 5 घंटे तक चली बैठक, सोनिया गांधी के नेतृत्व पर है सबको विश्वास: हरीश रावत
गौरतलब है कि हिमंत बिस्वा सरमा 2013 में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे. सरमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावों में लगातार हार ने यह साबित कर दिया है कि गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी को जीत की ओर नहीं ले जा सकते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे विचार से, गांधी परिवार कांग्रेस को उस स्थिति में ले जाएगा जहां आने वाले दिनों में पंचायत चुनावों में भी यह दिखाई नहीं देगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि वह सफलता की ऊंचाईयों पर जाना चाहती है या गांधी परिवार के नेतृत्व में नीचे जाना चाहती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)