पटना, पांच सितंबर कांग्रेस ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा कुमार को संयुक्त विपक्ष के "चेहरे" के रूप में स्वीकार किए जाने से संबंधित सवालों पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में समय से पहले सवाल भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं। हम समय आने पर और लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय लेंगे।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम भाजपा की तरह नहीं हैं, जहां नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता को सिर्फ इसलिए दरकिनार कर दिया जाता है, क्योंकि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी पकड़ बना सकते हैं।"
वह पिछले महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पार्टी के शीर्ष संगठनात्मक निकाय भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाए जाने का जिक्र कर रहे थे।
प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा देश भर में किए गए 30 संवाददाता सम्मेलनों में से एक को संबोधित किया।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, "हाल में नीतीश कुमार ने हमारे साथ गठबंधन किया है। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कांग्रेस भी उनकी तरह ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहती है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)