भोपाल, 21 सितंबर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आदिवासियों के खिलाफ कथित तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के लिये प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेस के कुछ विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में अपनी इस मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने एक आदिवासी सेवक संस्था को देशद्रोही और नक्सली कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सोच उजागर हो रही है। जुबान फिसल जाती है और सच सामने आ जाता है। इसका हम विरोध करते हैं। मैंने मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) से भी बात की है। इस विषय में हम सख्त कार्रवाई चाहते हैं और मंत्री उषा ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है। अस्पतालों में लापरवाही बरती जा रही है। लोगों को ऑक्सीजन, वेटिंलेटर और यहां तक कि रिपोर्ट भी नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि इसकी जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही एक शिकायत केन्द्र बनाया जाये, जहां लोग कोरोना उपचार से संबंधित शिकायतें दर्ज करवा सकें।’’
कमलनाथ ने कहा, ‘‘गाड़रवारा की कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल भी धरने पर बैठी हैं। उन्होंने गाड़रवारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तबादले की मांग की है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY