MP बजट के पेश होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया, खुद को जंजीरों से लपेटा
(Photo Credits ANI)

भोपाल, 12 मार्च : मध्य प्रदेश का बजट पेश होने से पहले, कांग्रेस विधायकों ने खुद को लोहे की जंजीरों से लपेटकर राज्य के ‘‘बढ़े हुए’’ कर्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया.

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बजट के प्रतीक के रूप में काले कपड़े में लिपटी गठरियां और तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे. उन्होंने खुद को जंजीरों से लपेटकर राज्य के ‘‘बढ़े हुए कर्ज’’ को दर्शाया. सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार भारी ऋण ले रही है जिससे राज्य की जनता कर्ज के बोझ तले दब गई है. यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र, पक्षपात का आरोप

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बढ़ते कर्ज के कारण राज्य में हर व्यक्ति पर 50,000 रुपये से अधिक का ऋण है लेकिन सरकार रोजगार, किसानों, दलितों, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), जनजातीय समुदायों और महिलाओं के बारे में बात नहीं करना चाहती. मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है.