चंडीगढ़, 28 अगस्त पंजाब कांग्रेस का अंदरूनी कलह रविवार को उस वक्त एक बार फिर सामने आ गया, जब पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा को सार्वजनिक तौर पर लताड़ लगाने के लिए अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को फटकार लगायी और कहा कि इससे अहंकार की बू आ रही है ।
राजा वडिंग ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि जब तक कहा न जाये तब तक किसी को सुझाव नहीं देना चाहिये। इससे कुछ ही घंटे पहले खैरा ने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख को किसी व्यक्ति का बचाव करने में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिये।
अबोहर के विधायक का बयान इस घटनाक्रम के एक दिन बाद आया है।
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की कथित अनाज परिवहन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद खैरा का यह सुझाव सामने आया था। गिरफ्तारी के विरोध में राजा वडिंग एवं अन्य नेताओं ने प्रदर्शन किया था।
इस माह की शुरुआत में राजा वडिंग और जाखड़ आमने-सामने आ गये थे। उस वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक को कांग्रेस छोड़ने की सलाह दी थी, जबकि जाखड़ ने उन्हें बर्खास्त करने चुनौती दी थी।
राजा वडिंग के खिलाफ ताजा हमले में जाखड़ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का अहंकार....आप सार्वजनिक रूप से खैरा साहब जैसे वरिष्ठ नेता को फटकार लगाते हैं और फिर कैडर से आदर की उम्मीद करते हैं.. सम्मान अर्जित किया जाता है...।’’
अबोहर विधायक पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं । सुनील जाखड़ इस साल मई में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)