नयी दिल्ली, 20 दिसंबर कांग्रेस नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य में सभी प्रगतिशील ताकतें एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के "सांप्रदायिक विभाजन के एजेंडे'' को विफल करेंगी।
बैठक में खरगे और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश प्रभारी ए चेल्ला कुमार और कई अन्य नेता मौजूद थे।
इस बैठक से कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रदेश में टीएमसी, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन संभव है।
खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हमने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। हमारे नेता और कार्यकर्ता हमारा संदेश और संकल्प घर-घर तक पहुंचाएंगे।"
उन्होंने कहा, "सभी प्रगतिशील ताकतें एकजुट होंगी और भाजपा के सांप्रदायिक विभाजन, अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि और ऐतिहासिक बेरोजगारी के नापाक एजेंडे को हराएंगी।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)