बेंगलुरु, 27 जुलाई कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की भाजपा की कथित कोशिश के खिलाफ यहां राजभवन तक मार्च करने का प्रयास किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने शिवकुमार, विपक्ष के नेता सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे, सलीम अहमद समेत कई नेताओं को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यालय से राजभवन मार्च करने के दौरान बीच रास्ते में ही रोक लिया।
यह भी पढ़े | गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.
कांग्रेस के नेता उसी स्थान पर धरने पर बैठ गये, जहां उन्हें रोका गया।
धरने के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने भाजपा पर लोकतंत्र की "हत्या " कर निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने और गिराने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़े | दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने निकाला पेट के अंदर से 20 सेमी चाकू, जानें पूरा मामला.
उन्होंने कहा, " हम इसका विरोध करना चाहते थे और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।" लेकिन कर्नाटक सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर उन्हें राजभवन की ओर जाने नहीं दे रही है।
सिद्धरमैया ने कहा कि अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर नागरिक का हक है।
इसके बाद पुलिस शिवकुमार और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर नजदीकी थाने ले गई।
हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
इस बीच, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)