नयी दिल्ली, 11 अगस्त : कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की कूटनीति और विदेश मामलों में उनके योगदान की सराहना की. सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नटवर सिंह पिछले कुछ हफ्तों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और शनिवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली.
खरगे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री के. नटवर सिंह के निधन पर हमारी गहरी संवेदनाएं. बुद्धिजीवी और पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति जिन्होंने भारत की कूटनीति और विदेशी मामलों में गहरा योगदान दिया.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘ उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’ यह भी पढ़ें : Manipur: मणिपुर के तेंगनौपाल में उग्रवादियों और स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी में 4 लोगों की मौत
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘बेहद शानदार राजनीतिक व्यक्तित्व. विदेश सेवा के एक प्रतिष्ठित अधिकारी. कुछ बेहतरीन पुस्तकें लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक. नेहरू और इंदिरा गांधी की दुनिया का चलता-फिरता इंसाइक्लोपीडिया. एक बेहतरीन वक्ता, कहानीकार और हाजिरजवाब.’’ रमेश ने कहा,‘‘पूर्ण और विविधतापूर्ण समृद्ध जीवन जीने के बाद उनका निधन हो गया. वह वास्तव में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इतिहास पर अपनी छाप छोड़ गए हैं.’’