हैदराबाद, 13 नवंबर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह किसानों को सिर्फ तीन घंटे बिजली आपूर्ति करने के पक्ष में है और उसने मौजूदा सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'धरणी' को खत्म करने की बात की है।
‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने दीपावली के अंतराल के बाद सोमवार को अपना चुनाव प्रचार अभियान फिर शुरू किया। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
‘केसीआर’ ने कहा कि 2014 में तत्कालीन नए राज्य तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने बिजली और पानी की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को दूर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "वे (कांग्रेस नेता) कह रहे हैं कि वे 'धरणी' योजना को बंगाल की खाड़ी में फेंक देंगे, 'रायथु बंधु' पैसे की बर्बादी है। इससे भी खतरनाक बात यह है कि वे कह रहे हैं कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जरूरत नहीं है, तीन घंटे की बिजली आपूर्ति पर्याप्त है तथा केसीआर पैसे बर्बाद कर रहे हैं।"
केसीआर ने असवारावपेट और बर्गमपाडु में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई 'धरणी' योजना से किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की सुविधा मिली।
उन्होंने कहा, " गैर-जिम्मेदार कांग्रेस को किसानों से कोई सहानुभूति नहीं है और वह 'धरणी' को हटाने की बात कर रही है। अगर 'धरणी' को हटा दिया गया, तो आप लोगों को 'रायथु बंधु' के तहत पैसे कैसे मिलेंगे। जब मैं पूछता हूं, तो वे जवाब नहीं दे रहे हैं।"
'धरणी' भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली से संबंधित है।
इस दौरान केसीआर ने अपनी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का जिक्र किया, जिनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मिशन भागीरथ के तहत घरों में नल से पेयजल की आपूर्ति आदि शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)