कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का तंज, कहा- पीएम मोदी सबसे पहले COVID-19 का टीका लगवाते तो जनता का बढ़ता विश्वास

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश में शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को राष्ट्रहित में बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वह सबसे पहले टीका लगवाते तो देशवासियों का भी विश्वास बढ़ता।

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी (Pramodi Tiwari)  ने देश में शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को राष्ट्रहित में बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)  पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वह सबसे पहले टीका लगवाते तो देशवासियों का भी विश्वास बढ़ता. तिवार यहां वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस नेता ने वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों को टीका विकसित करने पर बधाई दी और कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री स्वयं सबसे पहले टीका लगवाते तो लोगों का उनमें और टीके पर विश्वास बढ़ता.

उन्होंने कहा, ‘छोटी से छोटी घटना को ईवेंट बनाने वाले मोदी ने सबसे पहले खुद टीका क्यों नहीं लगवाया, अगर अन्य राष्ट्राध्यक्षों के समान वे भी ऐसा करते तो ज्यादा बेहतर होता. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में है शंका, पीएम मोदी पहले लगवाएं टीका

गौरतलब है कि इससे पूर्व जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टीके को ‘भाजपा की वैक्सीन’ बताकर किसी भी कीमत पर न लगवाने की बात कह चुके हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव सबसे पहले प्रधानमंत्री को ही टीका लगवाने की बात कह चुके हैं.

Share Now

\