Agartala:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 16 अप्रैल को त्रिपुरा में करेंगी रोड शो
Priyanka Gandhi | Photo : X

अगरतला, 12 अप्रैल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 16 अप्रैल को यहां एक रोड शो में हिस्सा लेंगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.त्रिपुरा में दो संसदीय क्षेत्रों--त्रिपुरा पश्चिम और त्रिपुरा पूर्व--से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रियंका गांधी वाद्रा 16 अप्रैल को अगरतला आने वाली हैं.वह दोनों संसदीय क्षेत्रों में और विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की लोगों से अपील करने के लिए रोड शो में हिस्सा लेंगी.’’

बर्मन ने कहा, ‘‘कोई रैली नहीं होगी, लेकिन रोड शो के दौरान वह सूर्य चौमुहानी के पास भाषण देंगी और लोगों से दोनों लोकसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेंगी.’’

देश के ‘‘धर्मयुद्ध’’ की ओर बढ़ने का दावा करते हुए बर्मन ने लोगों से रोड शो में शामिल होने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जबकि माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र रियांग पूर्व त्रिपुरा लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी हैं.

पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर मतदान और रामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 अप्रैल को होगा, जबकि त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)