देश की खबरें | कांग्रेस नेता ने मान सरकार पर पंजाब के किसानों के साथ ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया

चंडीगढ़, 30 दिसंबर पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किसान आंदोलन को कथित तौर पर गलत तरीके से संभालने के लिए सोमवार को भगवंत मान नीत ‘आप’ सरकार की कड़ी आलोचना की।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर ‘‘पंजाब के कृषि समुदाय के साथ विश्वासघात करने और राज्य की गौरवशाली विरासत को कमजोर करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत’’ करने का आरोप लगाया।

किसान संगठनों द्वारा सोमवार को आहूत पंजाब बंद का जिक्र करते हुए बाजवा ने कहा कि राज्य के किसानों ने आज के बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाकर एक बार फिर अपनी एकता और संकल्प का प्रदर्शन किया है।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह आंदोलन किसानों की मांगों की वैधता और ‘आप’ के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दोनों की उनकी चिंताओं को दूर करने में विफलता को रेखांकित करता है। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और हमेशा रहेंगे।’’

बाजवा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर गंभीर चिंता व्यक्त की, जो अब अपने 35वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।

बाजवा ने आप सरकार पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे की अनदेखी करने और ‘‘किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कमजोर करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम करने’’ का आरोप लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)